The Lallantop
Advertisement

लद्दाख के छात्रों को IIT करवाएगा इंटर्नशिप, जानिए किसे मिलेगा मौका?

लद्दाख के छात्रों को उच्च शिक्षा से लेकर रोजगार तक से जोड़ने में आईआईटी मदद करेगा

Advertisement
Symbolic Images
सांकेतिक तस्वीर
27 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:06 IST)
Updated: 28 जून 2022 12:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू कश्मीर से अलग हुए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के छात्रों को उच्च शिक्षा से लेकर रोजगार तक से जोड़ने में आईआईटी मदद करेगा. इसकी जिम्मेदारी देश के शीर्ष तीन आईआईटी (दिल्ली, कानपुर और बॉम्बे) को दी गई है.

छात्रों को कराई जाएगी इंटर्नशिप

इसी क्रम में ग्रेजुएशन प्रोग्राम के इंजीनियरिंग, साइंस और मैथ्स कोर्स के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए आईआईटी छात्रों को इंटर्नशिप करवाएगा. इसके अलावा एमटेक में दाखिला दिया जाएगा. बीटेक, बीए, बीएससी व एमएससी पास आउट छात्र एमटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

तीन योजनाओं का मिलेगा लाभ 

आईआईटी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, लद्दाख के कॉलेजों में स्नातक प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहे इंजीनियरिंग, मैथ्स और साइंस कोर्स के छात्रों को आईआईटी तीन योजनाओं का लाभ देगा. इंटर्नशिप में शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप (डेढ़ से दो महीने) और लॉग टर्म इंटर्नशिप (छह महीने) की होगी. ग्रेजुएशन के साथ लद्दाख के पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कर रहे छात्र भी इस इंटर्नशिप में शामिल हो सकते हैं.

मिलेगी अलग- अलग स्कॉलरशिप

शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए 500 रूपये की फीस लगेगी और 15,000 की स्कॉलरशिप मिलेगी. जबकि छह महीने की इंटर्नशिप के लिए 5,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. इसके अलावा एमटेक प्रोग्राम लद्दाख के छात्रों के लिए आईआईटी की योजना है. इसलिए उन्हें कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी. लेकिन छात्रों को हर महीने 25,000 रूपये महीना स्कॉलरशिप मिलेगी. ऑनलाइन आवेदन के साथ लद्दाख के कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को एनओसी देनी होगी. 

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement